बलूचिस्तानः आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना अधिकारी की मौत, एक अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 02:49 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को बताया कि देश के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में आतंकवादियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पाकिस्तान की सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात अवारां के निकट कहान चौकी पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

 

बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जब आसपास की पहाड़ियों में भाग रहे आतंकवादियों का पीछा किया, उसी दौरान मेजर शाहिद बशीर की मौत हो गई और एक अन्य सैनिक घायल हो गया। उसमें कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों को भागने से रोकने के लक्ष्य से घेराबंदी की गई थी, वहीं आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। इसी दौरान बशीर की जान चली गई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News