पाकिस्तान में बड़ा कूटनीतिक फेरबदल, 20 राजदूत और माहवाणिज्यिक दूत किए नियुक्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 01:47 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बड़ा कूटनीतिक फेरबदल करते हुए विदेशों में स्थित अपने विभिन्न दूतावासों में 20 राजदूतों और माहवाणिज्यिक दूतों की नियुक्ति की है। इनमें विदेश मंतत्रालय के प्रवक्ता मौहम्मद फैसल का भी नाम शामिल है जिन्हें जर्मनी में देश का नया राजदूत बनाया गया है।

 

समाचारपत्र ‘डॉन' की खबर में बताया गया कि विदेश मंत्रालय की ओर से 13 दिसंबर को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 17 राजदूतों और तीन महावाणिज्यदूतों की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। दक्षिण एशिया और दक्षेस के लिए महानिदेशक के तौर पर भी सेवा दे रहे फैसल, जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत जौहर सलीम का स्थान लेंगे।

 

सलीम अब इटली में अपनी सेवाएं देंगे। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर फैसल की जगह कौन लेंगे। पाकिस्तान ने सेना से सेवानिवृत्त कुछ अधिकारियों को भी कूटनीतिक पदों पर नियुक्त किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News