पाकिस्तान और तुर्की ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 11:02 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को पाकिस्तान और तुर्की के विशेष बलों ने एक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। यह अभ्यास तीन सप्ताह तक चलेगा। पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में तरबेला में पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह (एसएसजी) मुख्यालय में अभ्यास का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।

 

बयान में कहा गया है कि तुर्की विशेष बल और पाकिस्तान सेना के एसएसजी अभ्यास में भाग ले रहे हैं। अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद-निरोधक कार्रवाई, खोजबीन अभियान, अग्नि और युद्धाभ्यास तकनीक, जैसे क्षेत्रों में विशेष कौशल हासिल करना हैं।

 

बयान में कहा गया है, ‘‘संयुक्त सैन्य अभ्यास दोनों देशों के बीच संबंध को और मजबूत करेगा और उभरते सैन्य आधुनिकीकरण तथा सहयोग को अपनाने में भी मदद करेगा।'' पाकिस्तान और तुर्की ने हाल के वर्षों में रक्षा और सैन्य सहयोग बढ़ाया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News