IS के खात्मे के लिए पाकिस्तान,अमरीका मिलकर काम करें : चौधरी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2017 - 10:33 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में पाकिस्तान के नए राजदूत एजाज चौधरी ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई.एस) के अफगानिस्तान में पकड़ मजबूत बनाने से पहले ही पाकिस्तान और अमरीका को इस संगठन के खात्मे के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।


पाकिस्तानी अखबार‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी ने कल उम्मीद जताई कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के साथ पूरी सकारात्मकता के साथ संबंध रखेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश पिछले सात दशकों से मजबूत साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अफगानिस्तान में आईएस की पकड़ मजबूत होने से पहले ही इसके खात्मे के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा,आतंकवाद को पराजित करने के लिए दोनों देशों ने पहले भी एक साथ मिलकर काम किया है। हमारी साझेदारी से अलकायदा को पराजित करने में मदद मिली। चौधरी ने कहा,पाकिस्तान चाहता है कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का माहौल बने। पहले अफगानिस्तान में अस्थिरता से हमने बहुत कुछ सहन किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News