पाक ने जर्मन CEO की विदेश यात्रा पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 06:49 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने राष्ट्रीय कैरियर के जर्मन CEO को एक्जिट कंट्रोल सूची में डाल दिया है, जिससे उन्हें विदेशों में यात्रा करने से रोक दिया गया है। गृह मंत्री चौधरी निसार ने आज यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कि धन उगराही मामले में PIA के CEO बर्नड हिल्डनब्रांड का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) पर रखा गया है।

हिल्डेनब्रांड को NCL पर लगाने का फैसला तब आया जब नैशनल असेंबली को बताया गया कि पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (PIA) ने घरेलू मार्ग पर प्रीमियम सेवा पर लगभग 180 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा ।  दिलचस्प बात यह है कि  2015 के बाद से हाइल्डब्रांड हाई-प्रोफाइल में काम कर रहे हैं, हालांकि उन्हें अभी तक देश की सुरक्षा एजैंसियों द्वारा सुरक्षा मंजूरी नहीं दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News