पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 12:34 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दूसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। देश वैश्विक महामारी की पांचवी लहर से जूझ रहा है। अल्वी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्हें हल्का बुखार है और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं। 

उन्होंने ट्वीट किया, “मैं फिर से कोविड-19 की जद में हूं। पिछले चार-पांच दिन से गले में दर्द था और ठीक हो रहा था। दो रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार आया। कोई अन्य लक्षण नहीं थे।” उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा घोषित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, "दोस्तों, कृपया सावधानियां फिर से बरतनी शुरू कर दें और मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करें।” 

अल्वी पिछले साल 29 मार्च को पहली बार संक्रमित हुए थे। उससे पहले वह कोविड-19 टीके की पहली खुराक ही ले सके थे। राष्ट्रपति उस दिन संक्रमित मिले जिस दिन पाकिस्तान में लगभग तीन महीनों में पहली बार 1,000 से अधिक मामले सामने आाए। यह वृद्धि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News