पाकिस्‍तानः अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ कम नहीं हो रहे अपराध

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 09:18 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर जुल्‍म कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में एक स्कूल के बाहर 36 वर्षीय गर्भवती ईसाई महिला को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। महिला की हालत गंभीर है। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के अनुसार, किरण, जो सात महीने की गर्भवती थी, अपने बेटे के दाखिले के लिए पति अमजद के साथ कोरांगी इलाके के कराची पब्लिक स्कूल गई थी। बाइक सवार हमलावरों ने उस समय हमला किया जब वह अपनी कार के अंदर अपने पति और बेटे के स्कूल से लौटने का इंतजार कर रही थी। हमलावरों ने उस पर गोलियां चलाईं और भाग गए।

 

महिला को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसे एक गोली ने छाती में घाव बनाया, जो मेरी बांह में लगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला की हालत में सुधार हो रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने किसी भी डकैती के प्रयास को खारिज किया है। उनका कहना है कि हमलावर महिला का कोई कीमती सामान नहीं ले गए। परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पति की शिकायत पर दो अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ashish panwar

Recommended News

Related News