नवाज के लौटने की खबर पर पाक गृह मंत्री ने फिर कसा तंज, बोले- उनके लिए ऑफर आज भी

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 10:54 AM (IST)

इस्लामाबादः पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संभावित वापसी की अफवाहों के बीच, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने बुधवार को कहा कि शरीफ के लौटने की बातें बेमतलब की हैं जो विपक्ष मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहा है। रावलपिंडी में रशीद ने मीडिया से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि शरीफ के लिए पाकिस्तान लौटने का एक तरफ का टिकट देने का उनका प्रस्ताव आज भी है।

 

एक अदालत ने शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा सुनाई थी जिसके बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने 2019 में उन्हें चिकित्सकीय आधार पर चार सप्ताह के लिए लंदन जाने की इजाजत दी थी। हालांकि, लंदन जाने के बाद से शरीफ पाकिस्तान नहीं लौटे हैं।

 

उनकी पार्टी का कहना है की डॉक्टरों द्वारा सलाह देने पर 71 वर्षीय शरीफ देश वापस लौटेंगे। गृह मंत्री ने कहा, “शरीफ के वापस आने को बेवजह तूल दिया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने अपनी ज्यादातर जिंदगी पाकिस्तान में गुजारी वह देश को प्यार करने की बजाय उसे छोड़कर चले गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News