पाकिस्तान सरकार पूर्ण कोविड राहत प्रदान करने में विफल : रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 02:25 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार कोविड-19 के दौरान आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिए गए वादे के मुताबिक पूरी राहत देने में विफल रही है।  द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को लोक लेखा समिति में साझा किए गए विवरण के अनुसार वित्त मंत्रालय ने कुल 500 अरब रुपए में से केवल 186 अरब रुपएजारी किए हैं, जो कि प्रधान मंत्री द्वारा वादा किए गए कुल राशि का केवल 37 प्रतिशत है।

 

अखबार ने बताया कि  PM पैकेज के तहत, दिहाड़ी मजदूरों को 200 अरब रुपये की राहत देने का वादा किया गया था, लेकिन वास्तविक रिलीज केवल 16 अरब रुपए थी, यूटिलिटी स्टोर्स को 50 अरब रुपए की फंडिंग की  घोषणा गई थी लेकिन इसे केवल 10 अरब रुपए मिले। बिजली और गैस पर सब्सिडी 100 अरब रुपएथी लेकिन इस क्षेत्र को केवल 15 अरब रुपए मिले।

 

सचिव वित्त ने समिति को सूचित किया कि कोरोना से संबंधित गतिविधियों के लिए कुल 1,240 अरब रुपये खर्च करने की योजना थी जिसमें 365 अरब रुपये गैर-नकद और 875 अरब रुपये नकद व्यय शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News