पाकिस्तान में गैर मुस्लिम वकीलों के बार चुनाव लड़ने पर लगी रोक

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 11:02 AM (IST)

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का नया मामला सामने आया है। यहा मुल्तान बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर गैर मुस्लिम वकीलों के बार चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। अब यहां हिंदू और अहमदिया समेत गैर मुस्लिम वकील बार काउंसिल का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बार काउंसिल का चुनाव लड़ने के इच्छुक वकीलों को भी इस्लाम में अपनी आस्था को साबित करने के लिए एक हलफनामा दाखिल करना अनिवार्य होगा।

 

बता दें कि मुल्तान के जिला बार एसोसिएशन के वकीलों द्वारा यह प्रस्ताव लाया गया था, जिसे पारित कर दिया गया। पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। बहुसंख्यक सुन्नी समुदाय के निशाने पर प्रमुख रूप से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और अहमदिया समुदाय के लोग रहते हैं। शियाओं की स्थिति भी वहां बहुत अच्छी नहीं है। यही हाल सिखों का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News