जम्मू-कश्मीर को लेकर अब पाक ने लगाई चीन से गुहार, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 01:40 AM (IST)

पेइचिंग: जम्मू-कश्मीर को लेकर अब पाकिस्तान ने चीन से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है जिस पर भारत ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स में पाकिस्तान के राजदूत मोइन-उल-हक ने एक लेख के जरिए जम्मू-कश्मीर का राग अलापा है। 

जवाब में भारत ने बयान जारी कर कहा है कि कश्मीर में मानवाधिकारों की दुहाई देने वाले पाकिस्तानी राजदूत मोइन-उल-हक को पहले अपने गिरेबां में झांककर देख लेना चाहिए कि कैसे पाकिस्तानी सेना अपने कब्जे वाले इलाकों में बेगुनाह लोगों पर जुल्म ढहाती है। 

भारतीय दूतावास ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया जाना भारत का अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान समेत किसी भी दूसरे देश को भारत के अंदरूनी मामले में दखल देने का कोई भी अधिकार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News