वैश्विक महामारी का प्रकोप जारी, पूरी दुनिया में कोरोना से हुई 58.81 लाख से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 01:17 PM (IST)

वाशिंगटन: वैश्विक कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है और इस महामारी के संक्रमण से अभी तक पूरी दुनिया में 58.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 42.30 करोड़ लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,30,62,224 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,81,387 हो गया हैं। वहीं अब तक 10.34 अरब से ज्यादा वैक्सीन को डोज दी जा चुकी है।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.84 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,35,057 लोग काल के गाल में समा चुके हैं। देश में अब तक 54.80 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत इस महामारी के संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है, देश के कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,28,22,473 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,11,903 हो गया है। वहीं अब तक 1.75 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है, जहां अभी तक करीब 1.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,61,074 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 14.08 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। संक्रमण के मामले में ब्राजील चौथे स्थान पर आ गया है। देश में कोरोना वायरस की जद में अभी तक 2.81 करोड़ से अधिक लोग आ चुके है और यह वायरस अभी तक 6,44,195 लोगों की जान ले चुका है। वहीं अब तक 38.41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीकाकरण हो चुका है।

फ्रांस संक्रमण के मामले में पांचवें पायदान पर है। देश में अभी तक अभी तक करीब 2.23 करोड़ से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और महामारी से अब तक 1,37,595 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 14.13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News