अमेरिका में केवल 16 फीसदी गर्भवती महिलाओं ने टीकाकरण करवाया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 02:11 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में मई की शुरुआत तक केवल 16 प्रतिशत से अधिक गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक टीका खुराक प्राप्त हुई थी। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के एक अध्ययन में मंगलवार को इस बात का खुलासा हुआ। 

रिपोर्ट में खुलासा हुआ,‘‘गत 14 दिसंबर, 2020 से आठ मई, 2021 के दौरान कुल 135,968 गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई, जिनमें से 22,197 (16.3फीसदी) को गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन की एक खुराक मिली थी।

इनमें से 7,154 (5.3 प्रतिशत) ने टीका लेने की शुरुआत की थी जबकि 15,043 (11.1फीसदी) ने गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण पूरा कर लिया था।''टीके की खुराक लेने वाली गर्भवती महिलाओं के समूह में 35 से 49 वर्ष आयु (22.7 फीसदी) की महिलाएं सबसे आगे थीं जबकि 18 से 24 वर्ष की युवतियों में टीका लगाने का प्रतिशत महज 5.5 प्रतिशत था। 

रिपोर्ट में दिखाया गया है कि सबसे आगे एशियाई (24.7 फीसदी) महिलायें थीं और इसके बाद श्वेत (19.7 फीसदी), हिस्पैनिक (11.9 प्रतिशत) और अश्वेत महिलाओं में टीकाकरण की स्थिति सबसे कम (6.0 फीसदी) थी। सीडीसी ने गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 टीकाकरण का आकलन करने के लिए अमेरिका में पहली रिपोर्ट पेश की है।

सीडीसी ने चेतावनी भी दी है कि डेटा सात अमेरिकी राज्यों में नौ स्वास्थ्य देखभाल संगठनों से आया है। नतीजतन, रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सभी गर्भवती महिलाओं के लिए निष्कर्ष सामान्य नहीं हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News