याहू अकाउंट होल्डरों पर खतरे के बादल !

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 02:36 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्कोः सैन फ्रांसिस्कोः पहले से ही लगातार हैकिंग का शिकार याहू के अकाउंट अब बिकने के लिए तैयार हैं। इस प्रमुख इंटरनैट कंपनी के एक अरब ईमेल खाते 2 लाख डॉलर (करीब 1.35 करोड़ रुपए) में बेचने की पेशकश की गई है। अमरीकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह रिपोर्ट छापी है। यह खबर दुनिया भर के उन लोगों के लिए खतरे का संकेत है, जिनके याहू पर ईमेल अकाउंट हैं।

अमरीका के संघीय अभियोजकों ने इसी हफ्ते 4 रूसियों पर अभियोग लगाया था कि इन लोगों ने वर्ष 2014 में याहू के सिस्टम को हैक किया था। इससे करीब 50 करोड़ ईमेल अकाउंट इसकी चपेट में आए थे। इन 4 लोगों में से 2 हैकर हैं, जबकि दो अन्य को इंटैलिजैंस अधिकारी बताया गया है।

इसके अलावा 2013 में भी हैकरों ने ऐसा ही एक और हमला कर याहू के सिस्टम से एक अरब लोगों का डाटा उड़ा लिया था। इसमें लोगों के नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी सवाल वगैरह की जानकारी शामिल है। जांच एजेंसियां अभी तक इन हैकरों का पता नहीं लगा पाई हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News