ओमीक्रोन वेरिएंट का कहर, कई विमानन कंपनियों ने रद्द कीं उड़ानें

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:36 PM (IST)

फ्रैंकफर्टः कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की वजह से विभिन्न देशों की कम से कम तीन विमानन कंपनियों ने अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं। जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा ने कहा कि बड़ी संख्या में उसके पायलट बीमार हैं और वे अवकाश पर चले गए हैं जिस वजह से कंपनी को दर्जनभर उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं। हालांकि एयरलाइन ने कहा कि उसे यह नहीं पता कि कर्मचारियों के बीमार होने की वजह कोविड-19 है या कुछ और। 

अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर निर्धारित कई दर्जन उड़ानें उन्हें रद्द करनी पड़ी हैं। इन एयरलाइन ने कहा कि ओमीक्रोन की वजह से उनके यहां कर्मचारियों की कमी है। यूनाइटेड एयरलाइंस ने 169 उड़ानें तथा डेल्टा ने 127 उड़ानें रद्द कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News