अमेरिका-ब्रिटेन के बाद अब मलेशिया में ओमिक्रोन की एंट्री, 1 केस आया सामने... मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 04:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट का एक मामला सामने आया है। खैरी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 19 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से यहां आए गैर मलेशियाई छात्र को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। उन्होंने कहा कि तत्काल चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आगमन पर ही छात्र को क्वारंटीन कर दिया गया था। उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और सामने आए व्यक्तियों का परीक्षण किया जा रहा है।

छात्र क्वारंटीन में है और जांच के आधार पर जारी किये गये एहतियात का पालन कर रहा है। संक्रमित छात्र का पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है और इस समय उसमें बीमारी के लक्षण भी नहीं है। मंत्रालय ने एक दिसंबर को ओमिक्रोन के उच्च जोखिम वाले देशों आठ अफ्रीकी देशों के विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News