उत्तर कोरिया में कोरोना से पहली मौत के बाद अब संदिग्ध बुखार से 21 और मौतें
punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 11:41 AM (IST)

प्योंगप्यांगः उत्तर कोरिया ने शनिवार को देश में संदिग्ध बुखार से जूझ रहे 21 और लोगों की मौत की पुष्टि की। उसने 174,440 नए मरीजों में बुखार के लक्षण उभरने की जानकारी भी दी। उत्तर कोरिया अपनी बिना टीकाकरण वाली आबादी में कोविड-19 के प्रसार पर लगाम लगाने में संघर्ष कर रहा है। नई मौतें और मामले शुक्रवार को सामने आए। इससे अप्रैल के अंत से देश में तेजी से फैले बुखार से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा 5,24,440 पर पहुंच गया है।
उत्तर कोरियाई प्रशासन ने बताया कि लगभग 2,43,630 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,80,810 संक्रमित पृथकवास में हैं। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने शनिवार को सत्तारूढ़ पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक के दौरान प्रकोप को ऐतिहासिक रूप से सबसे बड़ी उथल-पुथल के रूप में वर्णित किया। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के चीन के उपायों से सीख लेने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों से महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कांग्रेस में लागू होगा ‘एक परिवार, एक टिकट'' फॉर्मूला, भाजपा को घेरने के लिए निकालेगी दो जन यात्राएं

Recommended News

अमेरिका ने अफगानिस्तान के दूतावास, वाणिज्य दूतावासों को अपने नियंत्रण में लिया

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2022: बप्पा की पूजा से दूर होंगे सारे कष्ट-क्लेश

क्वाड सम्मेलन से पहले अमेरिका, जापान की बयानबाजी पर चीन का निशाना

पाकिस्तान, चीन से रक्षा के लिए भारत की एस-400 मिसाइल प्रणाली की तैनाती की योजना: पेंटागन