नॉर्मैंडी नेताओं में स्टाइनमीयर फॉर्मूले को लागू करने पर बनी सहमति

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:06 AM (IST)

पेरिसः जर्मनी की चांसल एंजेली मकेर्ल ने कहा है कि नॉर्मैंडी फोर (जर्मनी, रूस, यूक्रने तथा फ्रांस) ने स्टाइनमीयर फॉर्मूला के लागू करने को लेकर चर्चा की और चारों देश इसे लागू करने पर सहमत हैं। मकेर्ल ने सोमवार को कहा, ‘‘हमने पेरिस में विभिन्न मुद्दों विशेष कर स्टाइनमीयर फॉर्मूल को लागू करने को लेकर चर्चा की।'' उन्होंने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैंने इसे लागू करने पर सहमति व्यक्त की।

 

यूरोप की सुरक्षा के लिए रूस के साथ बातचीत जरूरीः फिलिप
उधर, अमेरिका में फ्रांस के राजदूत फिलिप एटिने ने मंगलवार को कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए यूरोप को रूस के साथ बातचीत बरकार रखने की जरूरत है। फिलिप ने अटलांटिक परिषद के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यूरोप में आने वाले दिनों में स्थिरता तथा सुरक्षा के लिए हमें रूस के साथ अवश्य बातचीत करनी चाहिए और जिसे हम इस वक्त कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान में नॉरमैंडी फोर (जर्मनी, रूस, यूक्रेन और फ्रांस) की बैठक हो रही है । हम जानते हैं कि यह आसान नहीं है, लेकिन हम इसे करेंगे।'' उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हो रही इस बैठक के बाद यूरोप को सुरक्षा मुद्दों में पारदर्शिता लाने की जरूरत है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News