प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल नीरव मोदी की याचिका पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 05:23 AM (IST)

लंदनः दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपी तथा भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी ने ब्रिटेन से अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दाखिल की है, जिसपर 14 दिसंबर को लंदन के उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। 

मार्च 2019 में गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में सलाखों के पीछे रहने वाले 50 वर्षीय जौहरी मोदी को मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के आधार पर वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति दी गई थी। 

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मार्टिन चेम्बरलेन ने 9 अगस्त को फैसला सुनाया था कि मोदी की कानूनी टीम द्वारा मोदी के ''गंभीर अवसाद' और ''आत्महत्या के उच्च जोखिम'' के संबंध में प्रस्तुत तर्क सुनवाई के लिये पर्याप्त हैं। उच्च न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा, ''इस मामले पर 14 दिसंबर को सुनवाई होगी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News