समझौता विस्फोट मामला : NIA कोर्ट ने पाकिस्तान के 13 गवाहों को तलब किया

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 08:19 AM (IST)

नई दिल्ली: एनआईए की एक विशेष अदालत ने 13 पाकिस्तानी गवाहों को 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के मामले मेें तलब किया है। इस विस्फोट में 68 लोगों की मौत हो गई थी।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया है कि हरियाणा के पंचकूला की अदालत में पाकिस्तानी गवाहों की चार जुलाई के बाद से उपस्थित होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि गवाहों को गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के माध्यम से तलब किया जाएगा। समझौता एक्सप्रेस के दो डिब्बे में साल 2007 के फरवरी महीने की 18 तारीख को विस्फोट हुआ था, जिसमें 68 लोगों की मौत हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News