मलेशिया में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3,108 नए मामले, 19 की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 02:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 3,108 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 27,18,955 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार नये संक्रमित मामलों में से 37 विदेश से आए लोग शामिल हैं तथा 3,071 मामले स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रमण से 19 और मरीजों की जान जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 31,092 हो गया है।

इसी बीच संक्रमण से 3,701 मरीज ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 26,34,381 हो गयी है। देश में कोरोना के 53,482 सक्रिय मामले हैं। 390 लोगों को गहन देखभाल इकाई में रखा गया है तथा 211 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है। देश में रविवार को 78,205 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। देश में 79.4 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है, जबकि 78.2 प्रतिशत पात्र आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News