मलेशिया में सामने आए कोरोना के 7276 नए मामले, 103 की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मलेशिया में मंगलवार देर रात 7,276 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 23,53,579 हो गई है। नए मामलों में से कोई भी बाहर का मसला नहीं था। सभी स्थानीय संपर्क के मामले हैं। इस दौरान एक और 103 और मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 27,525 हो गई है। ठीक होने के बाद लगभग 10,555 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे कुल संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 2,217,057 हो गई है।

देश में 108,997 सक्रिय मामलों में से 722 को गहन देखभाल में रखा जा रहा है और उनमें से 386 को सांस लेने में समस्या हो रही है। पूरे देश ने अकेले मंगलवार को प्रशासित 2,09,534 खुराक की सूचना दी और लगभग 75.2 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक खुराक प्राप्त की है जबकि 66.1 प्रतिशत पूरी तरह से टीकाकृत किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News