चीन को फिर डरा रहा कोरोना, संक्रमण के नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 09:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: चीन में में कोरोना वायरस के पांच नये मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमे से एक विदेशी नागरिक है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी। आयोग ने बताया कि संक्रमण का एक नया मामला मोंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के आंतरिक हिस्से में दर्ज किया गया है, जो विदेशी नागरिक से जुड़ा हुआ है।

 

वहीं चार अन्य मामले जिलिन प्रांत में सामने आये हैं। देश में मंगलवार को इस संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। वहीं तीन लोगों को उपचार के बाद मंगलवार को छुट्टी दी गई। चीन में मंगलवार तक कोरोना के 82,965 मामले दर्ज किये हैं, जिनमें से 87 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। वहीं 78,244 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं तथा 4,634 लोगों की मौत हुई है। 

 

आयोग के अनुसार देश के विभिन्न अस्पतालों से अब तक 1662 विदेशी नागरिकों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 46 विदेशी नागरिक अभी भी अस्पातलों में भर्ती है, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। अभी तक देश में किसी भी विदेशी नागरिक की मौत नहीं हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News