मरियम नवाज की याचिका पर सुनवाई के लिए 2 सदस्यीय नई पीठ गठित

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 12:48 PM (IST)

इस्लामाबादः लाहौर हाई कोर्ट ने शनिवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज की याचिका पर सुनवाई के लिए एक नई दो सदस्यीय पीठ का गठन किया है।

 

मरियम ने दायर याचिका में अपना नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाने की मांग की है।जियो न्यूज के अनुसार जस्टिस अली बकर नजफी की अध्यक्षता वाली दो जजों की खंडपीठ 10 फरवरी को मरियम की याचिका पर सुनवाई करेगी।

 

मरियम ने पिछले साल 21 दिसंबर को दायर याचिका में उनका नाम नो-फ्लाई लिस्ट से हटाने के साथ-साथ विदेश यात्रा के लिए एकमुश्त अनुमति देने की मांग की थी। अभी लंदन में इलाज करा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने सात दिसंबर को इस अनुरोध के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News