नेपाल को जापान से मिलेंगी कोविड-19 टीके की 10 लाख से अधिक खुराकें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 09:31 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल को कोविड-19 टीकों की भारी किल्लत के बीच जापान से एस्ट्राजेनेका की 10 लाख से अधिक खुराकें मिलेंगी। 

यहां जापान दूतावास ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री मोतेगी तोशिमित्सु ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वैश्विक कोविड टीका योजना 'कोवैक्स' के माध्यम से नेपाल के लिए जापान में निर्मित एस्ट्राजेनेका टीके की लगभग 16 लाख खुराक दान करेगी। 

बयान में कहा गया है कि इस मामले में प्रभारी डब्ल्यूएचओ द्वारा खरीद व्यवस्था को अंतिम रूप दिए जाने के बाद खुराक भेजने का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News