नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल बैंक गवर्नर को सस्पेंड करने के सरकारी आदेश रोके

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 12:05 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने सेंट्रल बैंक के गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी को सस्पेंड ( निलंबित) करने के सरकार के फैसले पर मंगलवार को रोक लगा दी। ऐसी खबरें हैं कि अधिकारी को नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा के साथ कथित मतभेदों के कारण निलंबित किया गया है। न्यायमूर्ति हरि प्रसार फुयाल की एकल पीठ ने एक अंतरिम आदेश जारी करते हुए सरकार से गवर्नर अधिकारी को निलंबित करने के फैसले पर अमल नहीं करने को कहा है।

 

 सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को अगली सुनवाई के दौरान यह बताने का भी निर्देश दिया है कि नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के गवर्नर को निलंबित करने के पीछे क्या कारण हैं। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनवाई की अगली तारीख को मौजूद रहने को कहा है। अधिकारी दूसरे ऐसे गवर्नर हैं जिन्हें पांच वर्ष के कार्यकाल के बीच में ही निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि देश में घटती विदेशी मुद्रा और नेपाल की मौजूदा अर्थव्यवस्था के मद्देनजर अधिकारी और शर्मा के बीच मतभेद पैदा हुए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News