ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.55 करोड़ पार, नेपाल में 8,250 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 11:49 AM (IST)

इंटरनेशनल न्यूजः ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान 85 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितो का आंकड़ा 1.55 करोड़ से पार हो गया वहीं 2383 लोगों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 4.32 लाख से अधिक हो गया। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 85,536 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 55 लाख 19 हजार 525 हो गया।

 

वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 32 हजार 628 हो गयी। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील विश्व में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि इस महामारी से मौत के आंकड़ों के हिसाब से दूसरे स्थान पर है।  उधर,  नेपाल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,250 नए मामले सामने आए तथा यहां संक्रमण के कुल मामले 4,39,658 पर पहुंच गए।

 

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यहां 203 संक्रमितों की मौत हुई। मंत्रालय की ओर से बताया गया, “संक्रमण के कुल 4,39,658 हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 4,669 पर पहुंच गई है।” यहां बीते 24 घंटे में 6,135 लोग संक्रमण से उबरे। एक दिन में स्वस्थ होने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News