नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोकी गईं उड़ानें,  अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं रहीं बाधित

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 04:41 PM (IST)

काठमांडूः  नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकने का समाचार है।  नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद अब शनिवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तमाम उड़ानों को रोक दिया गया है। एयरपोर्ट पर करीब घंटेभर से अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं बाधित रहीं  त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तकनीकी कारणों के चलते उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया है। कहा जा रहा है कि इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत आ गई, जिसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया।

 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर इमिग्रेशन सर्वर में दिक्कत के बाद सभी उड़ानें रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि करीब एक घंटे से हम उड़ानों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी हुई है क्योंकि इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि अंतरराष्ट्रीय सेवाएं कब तक बहाल होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News