नेपाल ने अमेरिका से 65.9 करोड़ अमेरिकी डालर की मदद स्वीकार की

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 03:36 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल सरकार ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) से 65.9 करोड़ अमरीकी डालर की अनुदान सहायता स्वीकार कर ली है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। सरकारी प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने कहा कि 13 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। 65.9 करोड़ अमरीकी डालर के अनुदान के अलावा, मंत्रिमंडल ने विश्व बैंक समूह के अंतरराष्ट्रीय विकास संघ से 15 करोड़ अमरीकी डालर के रियायती ऋण स्वीकार करने का भी निर्णय लिया।

 

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नवीनतम यूएसएआईडी अनुदान मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन से अलग है, जिसे नेपाली संसद ने वर्ष की शुरुआत में अनुमोदित किया था और जिसको लेकर देश में राजनीतिक बहस उत्पन्न हुई थी। नेपाल को अमेरिकी अनुदान सहायता ऐसे समय में आयी है जब देश का विदेशी भंडार में महामारी के बाद कमी आयी है। वहीं नेपाल सरकार ने विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिकों से देश के बैंकों में डॉलर खाते खोलने और आर्थिक संकट के बीच निवेश करने का आग्रह किया है। नेपाल ने अपने गिरते विदेशी भंडार को बनाए रखने के लिए महंगी कारों, सोने और अन्य कीमती सामानों के आयात पर भी कड़ाई कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News