ईरान संकट को लेकर नाटो के राजदूत करेंगे बैठक

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 04:07 PM (IST)

 ब्रसेल्स: अमेरिका द्वारा ईरान के शीर्ष कमांडर सुलेमानी के मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में बने हालात को लेकर नाटो देशों के राजदूत यहां स्थित अपने मुख्यालय में सोमवार को एक बैठक करेंगे। नाटो के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तरी अटलांटिक परिषद क्षेत्र में स्थिति को लेकर चर्चा करेगी।''  उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव ने सदस्य देशों के साथ परामर्श करने के बाद नाटो के राजदूतों की बैठक बुलाने का फैसला किया है।''

 

बगदाद हवाईअड्डे के पास शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी (62) की मौत हो गई थी। सुलेमानी की मौत से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है और युद्ध की आशंका पैदा हो गई है। ऐसे में विभिन्न देशों में इसे लेकर चिंता है और तनाव कम करने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया जा रहा है। ईरान ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने का संकल्प व्यक्त किया है तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अमेरिका के किसी ठिकाने को निशाना बनाया गया तो उसके ‘‘गंभीर परिणाम'' होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News