कराची यूनिवर्सिटी में सुसाइड अटैक करने वाली महिला को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 11:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कराची विश्वविद्यालय में आत्मघाती बम विस्फोट, जिसमें 3 चीनी नागरिकों सहित 4 लोग मारे गए थे, की घटना सिर्फ इसलिए चर्चा का विषय नहीं बन रही है क्योंकि इसने विदेशियों को निशाना बनाया है बल्कि इस तथ्य से भी यह ध्यान आकर्षित कर रही है कि हमलावर एक महिला थी। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि हमलावर एक अच्छी शैक्षणिक और मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती थी।

जब शैरी बलूच उर्फ बरमश ने हमले से करीब 10 घंटे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर एक अलविदा संदेश पोस्ट किया तो किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह आगे क्या करने जा रही है। शैरी बलूचिस्तान में अपने पैतृक केच जिले में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका थी। उसने 2014 में बी.एड. और 2018 में एम.एड. की पढ़ाई पूरी की। उसने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से जूलॉजी में मास्टर्स और अल्लामा इकबाल ओपन यूनिवर्सिटी से एम.फिल. किया। वह अपने पीछे एक बेटी महरोश और पांच साल का एक बेटा मीर हसन छोड़ गई है। उसका पति एक दंत चिकित्सक है, जबकि उसके पिता एक सरकारी एजैंसी में निदेशक थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News