दुनिया के इस अनोखे शहर में सड़कों और चौराहों के नहीं हैं कोई नाम! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 01:09 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आपने हर देश में हर गली, मोहल्ले और चौराहों का नाम तो देखा होगा पर एक ऐसा भी शहर है जहां किसी चौराहे और सड़क का नाम नहीं है। यह शहर यूरोप के देश जर्मनी में है जिसका नाम हिलगर्मिसन है। हिलगर्मिसन में किसी सड़क या चौराहे का नाम नहीं है। बावजूद इसके यहां के लोग चौराहों और सड़कों को आसानी से पहचान लेते हैं।

इसी वर्ष फरवरी में यहां रहने वाले लोगों में यह तय करने के लिए जनमत संग्रह कराया गया था कि स्थानीय सड़कों को नाम दिया जाए या नहीं क्योंकि वर्तमान पते उन लोगों के लिए चुनौती हैं जो यहां के मूल निवासी नहीं हैं। जब बात सड़कों और चौराहों को नाम देने की आई तो लोगों ने सड़कों का कोई नाम नहीं देने के पक्ष में वोट किया। हिलगर्मिसन शहर का गठन 1970 के दशक में कई छोटे समुदायों से किया गया था। इतिहास बताता है कि यहां केवल घर के नंबरों और एक पुराने गांव के नाम से पते बने हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News