आप भी जीतना चाहते हैं 26 लाख रुपए, तो पूरा कीजिए NASA का यह चैलेंज

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 03:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः आपके पास 26 लाख रुपए जीतनने का मौका है बस आपको NASA का एक चैलेंज पूरा करना होगा। नासा का चैलेंज है कि अंतरिक्ष और चांद पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए टॉयलेट डिजाइन करना जिसके तीन डिजाइन बेस्ट होंगे, उसे नासा 26.04 लाख रुपए का प्राइज मनी देगा। दरअसल स्पेस या चांद पर एस्ट्रोनॉट्स को टॉयलेट जाने के लिए अत्याधुनिक टॉयलेट की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में नासा की डिमांड है कि यह टॉयलेट ऐसा होना चाहिए जो हल्का भी हो और साथ ही बेहतरीन रिसाइकिलिंग भी कर सके। जो भी इस चैलेंज को पूरा कर देगा वो लाखों की कमाई कर सकता है। बताया जाता है कि 1975 में जब अपोलो मिशन खत्म हुआ तब इंजीनियरों ने मलमूत्र विसर्जन को अंतरिक्ष यात्रा के लिए एक गंभीर चुनौती था।

PunjabKesari

तीन कैटेगरी में प्राइज
नासा को जिसका डिजाइन ज्यादा पंसद आया उसे 15 लाख रुपए, दूसरे को 7.60 लाख और तीसरे को 3.80 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।  डिजाइन भेजने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है और इसका रिजल्ट अक्तूबर में जारी किया जाएगा। नासा ने इस चैलेंज को लूनर लू नाम दिया है। इस टॉयलेट की जरूरत इसलिए है ताकि अंतरिक्ष यात्री ज्यादा समय तक स्पेस या चांद पर बिता सकें। बता दें कि नासा 2024 में अपने अर्टेमिस मून मिशन के जरिए पहली बार किसी महिला को चांद पर भेजने वाला है। ऐसे में एक यूनीसेक्स टॉयलेट होना जरूरी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News