Twitter कर्मचारियों को मस्क का अल्टीमेटम, ''हार्ड वर्क करो या छोड़ दो नौकरी''

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 01:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों से अप्रत्याशित सख्ती बरतते हुए कहा है कि वे या तो कड़ी मेहनत से लंबी अवधि तक काम करने का प्रण लें या फिर नौकरी छोड़ दें। यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई है। समाचार पत्र ‘वाशिंगटन पोस्ट' ने बताया कि सोशल मीडिया फर्म के नए मालिक ने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि यदि वे काम करना चाहते हैं तो उन्हें लंबी अवधि तक कमर तोड़ मेहनत करने लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। साथ ही मस्क ने कहा कि गुरुवार तक साइन अप नहीं करने वालों को तीन महीने का वेतन देकर उनका हिसाब-किताब कर दिया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए ट्विटर को अत्यंत कट्टर होने की आवश्यकता होगी। इसका मतलब स्टॉफ को कड़ी मेहनत से लंबे समय तक काम करना आवश्यक होगा। मस्क ने कर्मचारियों को बताया कि अगर वे नए ट्विटर का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्हें गुरुवार शाम 5 बजे तक एक लिंक पर क्लिक करना होगा। उन्होंने कहा कि आप जो भी निर्णय लेते हैं, ट्विटर को सफल बनाने के लिए आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद।'' उन्होंने कर्मचारियों को ईमेल में कहा कि उनसे हफ्ते में कम से कम 40 घंटे कार्यालय में रहने की उम्मीद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News