स्तन कैंसर के जोखिम का पता लगा सकता है एमआरआई: अध्ययन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:40 AM (IST)

न्यूयॉर्क: मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) स्कैन का इस्तेमाल स्तन कैंसर का समयपूर्व पता लगाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में मेमोरियल स्लोआन केटेरिंग कैंसर सेंटर के शोधकर्ताओं ने मरीजों के स्तन में स्वस्थ कोशिकाओं की तुलना कैंसरग्रस्त कोशिकाओं, गैर कैंसरकारी कोशिकाओं से की। 

उन्होंने पाया कि बायोमार्कर (किसी रोग की पहचान के लिए संकेतक) में विभिन्न अंतरों का पता पोजिट्रॉन एमिशन टॉमोग्राफी (पीईटी) या एमआरआई स्कैनिंग से की जा सकती है। ‘जर्नल आफ न्यूक्लियर मेडिसीन' में यह अनुसंधान प्रकाशित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News