Covid-19 बना बड़ी चुनौती, दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 09:41 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 19 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 45 हजार के पार पहुंच गई है, हालांकि, 68 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

PunjabKesari

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में मंगलवार तक 540,157 लोगों की जान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण चली गई है। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है जहां इस वायरस से अबतक 2,966,409 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 130,902 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के अलावा ब्राजील, भारत, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, इटली और मेक्सिको कोरोना वायरस से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुए है

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News