अमेरिका में कोरोना से 5.24 लाख से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 05:58 AM (IST)

वाशिंगटनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.24 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.89 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,963 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,89,87,905 हो गई है। अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयॉर्क प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 54,217 लोगों की मौत हो चुकी है।

न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 48,335 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 45,313 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 31,683 लोगों की जान गई है। इसके अलावा पेंसिलवेनिया में 24,334, न्यूजर्सी में 23,574, इलिनॉयस में 23015 तथा जोर्जिया में 17,906 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News