मध्य यमन में हुई हिंसक झड़प में 200 से ज्यादा लड़ाकों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 09:45 PM (IST)

सनाः यमन की सरकारी फौज और हूती विद्रोहियों के बीच पिछले दो दिनों में मारिब प्रांत में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 200 लड़ाके मारे गए हैं। दोनों पक्षों के सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नाम उजागर न करने की शर्त पर उन्होंने कहा कि हूती विद्रोहियों के लड़ाके अधिक संख्या में मारे गए। 

अधिकारियों ने कहा कि झड़प में सैकड़ों अन्य घायल भी हुए हैं। कई वर्षों से हूती विद्रोही यमन के उत्तरी हिस्से में मारिब पर पूरी तरह से नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि वहां प्रचुर मात्रा में तेल उपलब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News