यूएई में शनिवार को नहीं दिखा चांद, सोमवार को मनाई जाएगी ईद

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 02:04 AM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शनिवार को शव्वाल का चांद नहीं देखा गया, जिस कारण रविवार, एक मई रमजान का आखिरी दिन होगा और देश में सोमवार, दो मई को ईद-उल-फित्र का उत्सव मनाया जाएगा। यूएई चांद देखने के लिए गठित समिति ने शनिवार को यह सूचना दी। 

खलीज टाइम्स के अनुसार, न्याय मंत्री और चांद देखने वाली समिति के अध्यक्ष अब्दुल्लाह बिन सुल्तान अल नुएमी ने कहा कि चांद देखने के शरिया में बताए गए तरीकों का प्रयोग कर चांद देखने के प्रयास और पड़ोसी देशों से संपर्क के बाद तय पाया गया है कि शनिवार शाम शव्वाल का चांद नहीं दिखा है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर रमजान का आखिरी रोजा रविवार को रखा जाएगा और ईद-उल-फित्र सोमवार को मनाई जाएगी। 

इससे पहले आज, अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान केंद्र ने भी कहा था कि आज (शनिवार, 30 अप्रैल) को शव्वाल का चांद देख पाना मुमकिन नहीं होगा, और रमजान का आखिरी दिन कल (रविवार, एक मई) को होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News