महंगाई से इमरान सरकार बेहाल, पाक में पेट्रोल से महंगा हुआ दूध

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 03:25 AM (IST)

कराची: महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में दूध जैसी रोजमर्रा की चीजों की कीमतें पहले से ही बढ़ी हुई थीं और अब मुहर्रम के अवसर पर ये कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। देश के सबसे बड़े शहर कराची और सिंध प्रांत में दूध की कीमत 140 रुपए (पाकिस्तानी) प्रति लीटर तक पहुंच गई है। सिंध सरकार ने कहा है कि उसने मामले का संज्ञान लिया है और डेयरी फार्म मालिकों के साथ 13 सितम्बर को एक बैठक बुलाई है।

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में पैट्रोल और डीजल की कीमतें दूध की तुलना में कम हैं। पेट्रोल सिर्फ 2 दिन पहले 113 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था जबकि पाकिस्तान में डीजल 91 रुपए प्रति लीटर था।दूध की सरकार द्वारा तय कीमत भी कोई कम नहीं है। सरकार ने एक लीटर दूध की कीमत 94 रुपए तय की हुई है लेकिन यह कभी भी 110 रुपए प्रति लीटर से कम पर नहीं मिलता।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News