मैक्सिकन राष्ट्रपति ने किया पत्रकारों की सुरक्षा का वादा

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 06:39 PM (IST)

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो ने देश में पत्रकारों की हत्याओं पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखने का जैसे ही आह्वान किया उसके कुछ ही क्षणों के अंदर प्रेस कोर की आेर से ‘न्याय’ की मांग के नारे लगने लगे।  

राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा कैबिनेट और देश के राज्यपालों की हाल ही में बैठक की जिसका उद्देश्य मेक्सिको के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक हुई संवादाताओं की हत्या को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करना था। सोमवार को कुल्याकैन के सिनालोआ में पत्रकार जेवियर वाल्डेज की हत्या कर दी गई। वह तीन महीने के भीतर छह अलग-अलग राज्यों में हत्या के शिकार होने वाले छठवें पत्रकार हैं। राष्ट्रपति ने कहा,‘‘हिंसा हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा नहीं हो सकती।’’ उन्होंने कहा,‘‘पत्रकार के खिलाफ प्रत्येक अपराध अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस एवं नागरिक के खिलाफ हमला है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News