पाकिस्तान में छात्र का यौन उत्पीड़न करने वाला मौलवी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 03:06 PM (IST)

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मदरसे के एक छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मौलवी को गिरफ्तार किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डॉन समाचार पत्र की खबर के मुताबिक 12 साल के बच्चे के पिता की शिकायत पर मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की चिकित्सीय जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि होने के बाद मौलवी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक राय मजहर इकबाल ने कहा, “मामले की उचित जांच के लिए डीएनए परीक्षण और अन्य कानूनी औपचारिकताओं सहित हर संभव कदम उठाए जाएंगे।” खबर में कहा गया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मौलवी ने किसी और बच्चे का भी उत्पीड़न तो नहीं किया है। इस बीच पाकिस्तान के एक एनजीओ की रिपोर्ट में सामने आया है कि देश में इस साल के शुरुआती छह महीनों में 1,300 से अधिक बच्चों ने किसी न किसी तरह का यौन उत्पीड़न झेला है।

 

जियो टीवी ने खबर दी कि इस रिपोर्ट में जनवरी से जून के बीच बच्चों के खिलाफ हुई यौन हिंसा की घटनाओं पर गौर किया गया और निष्कर्ष निकाला गया कि इस अवधि के दौरान चौंकाने वाले 1,304 मामले सामने आए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News