कोरोना को महिलाओं से जोड़कर बुरे फंसे पाक के मौलवी तारिक, मांगनी पड़ी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 01:58 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के एक मौलाना को महिलाओं के साथ जोड़ना भारी पड़ गया। देश के टॉप मौलवी तारिक जमील द्वारा महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर महिला राजनीतिज्ञों सहित सिविल सोसायटी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई । दरअसल कोरोना संकट के बीच मौलाना ने यह दावा कर दिया कि महिलाएं को कम कपड़ा पहनता देख नाराज होकर अल्लाह ने कोरोना भेजा है। हालांकि, अब लोगों के गुस्सा झेल रहे मौलाना को माफी मांगनी पड़ गई है। मौलाना ने महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर बयान जारी कह कहा कि उनका मकसद किसी को दुख पहुंचाना नहीं था।

PunjabKesariट्विटर पर मांगी माफी
मौलाना ने ट्वीट किया, 'हाल में मैंने कुछ बयान दिए थे और मैं इसपर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य यह मुद्दा उठाना था कि इस स्थिति के लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। यह सबके लिए था किसी महिला, पुरुष और लिंग के लिए नहीं था। यह सिर्फ अल्लाह के करीब जाने का रिमाइंडर था।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं यह स्वीकार करना चाहता हूं कि मैं कई सालों से पढ़ाता रहा हूं। यह चोट पहुंचाने वाले बयान का बहाना नहीं हो सकता। इसके लिए मैं हर उस शख्स से माफी मांगता हूं जो इससे आहत हुए हैं।'

PunjabKesari

दिया था यह आपत्तिजनक बयान
मौलाना ने महिलाओं को लेकर यह टिप्पणी तब की थी जब इमरान खान का टीवी पर फंड रेजिंग प्रोग्राम चल रहा था। मौलाना ने कहा, 'अश्लीलता और नग्नता कोरोना वायरस के रूप में अल्लाह का कोप है। कौन है जो हमारी बेटियों को डांस करा रहा है। उनके कपडे़े छोटे होते जा रहे हैं। जब समाज में अश्लीलता आम बात हो गई है तो अल्लाह क्रोधित हुए हैं।' उनके इस बयान को महिलाओं के प्रति बेहद कठोर और अपमानित करने वाला करार दिया गया है। कानून व न्याय मामले पर संसदीय सचिव बैरिस्टर मलीखा बुखारी ने ट्वीट किया, 'महामारी के प्रसार को किसी भी परिस्थिति में महिलाओं की नैतिकता और शील से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।'

PunjabKesari

लाइव टीवी पर रोए थे मौलाना
पिछले दिनों मौलाना टीवी पर रोत हुए नजर आए थे। वह पाकिस्तान की बदहाली पर रो रहे थे और अल्लाह से दुआ मांग रहे थे कि वह सबकुछ ठीक हो जाए। कोरोना वायरस से जुड़े एक कार्यक्रम में वह एआरआई टीवी पर बात कर रहे थे। तभी वह अचानक जोर-जोर से रोने लगे। वह हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगते हुए कह रहे थे कि अमेरिका के डॉक्टर के पास तक इलाज नहीं तो हमारे यहां के पुराने अस्पतालों में क्या इलाज हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News