मारियुपोल सिटी के काउंसिल का दावा- यूक्रेनवासियों को मजदूरी के लिए रूस ले जाया जा रहा

punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 11:15 PM (IST)

कीवः यूक्रेन की मारियुपोल सिटी काउंसिल ने एक बयान जारी करके दावा किया है कि (मारियुपोल के) निवासियों को उनकी इच्छा के खिलाफ रूस ले जाया जा रहा है, जबकि एक सांसद ने दावा किया है कि उन लोगों को रूस के दूर-दराज के इलाकों में जबरन मजदूरी कराने ले जाया जा रहा है। 

सिटी काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘कब्जा करने वाले यूक्रेन से लोगों को रूस जाने को मजबूर कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में मारियुपोल के कई हजार निवासियों को रूसी क्षेत्र में ले जाया गया है।'' 

पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों ने रविवार को कहा कि पांच मार्च के बाद से 2973 लोगों को मारियुपोल से रूस ले जाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में ले जाये गये 541 यूक्रेनवासी भी शामिल हैं। मारियुपोल सिटी काउंसिल की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है ‘‘रूस के सुदूर इलाकों में'' भेजे जाने से पहले यूक्रेनवासियों के मोबाइल फोन और दस्तावेजों की द्वारा की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News