कोलंबिया हमले के डर से मादुरो ने बुलाई रक्षा परिषद की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 11:17 AM (IST)

न्यूयार्कः वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कोलंबिया की ओर से हमले की आशंका के मद्देनजर राष्ट्रीय रक्षा परिषद से उचित निर्णय लेने का आह्वान किया है। मादुरो ने सोमवार को टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैंने मातृभूमि की रक्षा के लिए कोलंबिया सरकार की ओर से हमले की आशंका को ध्यान में रख कर अनुच्छेद 323 के तहत रक्षा परिषद की बैठक बुलाने का फैसला किया।''

 

उन्होंने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 10 से 28 सितंबर के बीच कोलंबिया की सीमा के पास बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया जाएगा। वेनेजुएला सैन्य अभ्यास के दौरान कोलंबिया से सटी अपनी सीमा पर वायु रक्षा प्रणाली तैनात करेगा। गौरतलब है कि वेनेजुएला में विपक्ष ने जनवरी में श्री मादुरो को सत्ता से हटाने की असफल कोशिश की थी जिसके कारण राष्ट्रपति और विपक्ष के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ था। उस समय से ही वेनेजुएला और कोलंबिया के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News