लंदन में भीषण आग लगने की घटना में 58 लोगों की हुई मौत : पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 10:27 PM (IST)

लंदन: स्कॉटलैंड यार्ड ने आज कहा कि पश्चिचमी लंदन में 24 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना में कम से कम 58 लोगों की मौत हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर स्टुअर्ट कुंडी ने बताया कि यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। 

महारानी एलिजाबेथ (91) ने अपने पारंपरिक जन्म दिन संदेश में कहा कि इस साल यह बहुत मुश्किल एवं निराशानक समय है। उन्होंने कहा, ‘‘अपने दुख में हम एकजुट हैं। इस घटना से पहले ब्रिटेन की राजधानी में पिछले दिनों आवासीय इमारत में लगने वाली आग से 30 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 70 लोग लापता बताया जा रहा था। 

गौरतलब है कि मंगलवार की रात पश्चिमी लंदन की एक 24 मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसने कुछ ही देर में भयावह रूप धारण कर लिया था। उत्तरी केंसिंगटन के ग्रेनफेल टावर में ब्रिटिश समय के मुताबिक रात के 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगी थी। आग पर काबू पाने के लिए 45 दमकल गाडिय़ां और कम से कम 250 दमकलकर्मियों ने घंटों मशक्कत की, लेकिन तब तक पूरी इमारत आग की चपेट में आग गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News