लंदन एयरपोर्ट पर WW2 बम मिलने से मचा हड़कंप, विमानों की आवाजाई रोकी

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 10:07 AM (IST)

लंदनः लंदन सिटी एयरपोर्ट में दूसरे विश्व युद्ध ( WW2) का बम मिलने से हड़कंप मच गया।  बम मिलने के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाई को रोक एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। ये बम टेम्स नदी के जॉर्ज वी डॉक के पास मिला।

बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और इस निष्क्रिय करने में जुट गया है। यात्रियों को एयरपोर्ट की तरफ न जाने का निर्देश दिया गया है । यात्रियों को हिदायत दी गई है कि अपनी फ्लाइट से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए वे सीधा एयरलाइन से संपर्क करें। एयरपोर्ट की आस पास की कई सड़कों को भी बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

पुलिस ने  एहतियातन 214  मीटर के इलाके को बंद करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बम एक कर्मचारी को काम करते समय मिला। उसने तुरंत उसी जानकारी एयरपोर्ट अधिकारियों को दी। बता दें कि यह एयरपोर्ट लंदन का वो इलाका है जहां सिंतबर 1940 से मई 1941 के बीच जर्मन एयरफोर्स के विमानों ने हजारों बम गिराए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News