ब्रिटेन में 1 महीने के लिए फिर लगा लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 10:05 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियां लगाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जॉनसन ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को बैठक की।

‘द टाइम्स' अखबार की खबर के मुताबिक नई पाबंदियों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों और शैक्षणिक संस्थानों को छोड़कर सब कुछ बंद किया गया है। खबर के अनुसार संभावित पाबंदियां दिसंबर में क्रिसमस तक लागू रह सकती हैं। वर्तमान में स्थानीय स्तर पर लागू तीन चरण के लॉकडाउन के तहत क्षेत्रीय स्तर पर उपाय किये गए हैं। यूके चांसलर ऋषि सुनक, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक, चांसलर ऑफ द डची ऑफ लैंकेस्टर माइकल गोव बैठक में उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News