Bangladesh Blackout: पूरे बांग्लादेश में बत्ती गुल, ग्रिड फेल होने से गहराया भारी बिजली संकट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 07:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश में आज यानि मंगलवार को नेशनल पावर ग्रिड के फेल होने के कारण पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया है। एएफपी के अनुसार, ढाका प्रशासन ने कहा कि ग्रिड की विफलता के बाद लगभग पूरे बांग्लादेश में बिजली नहीं थी। सरकारी बिजली कंपनी ने कहा कि ग्रिड की विफलता के कारण व्यापक रूप से ब्लैकआउट होने के बाद बांग्लादेश में लगभग 14 करोड़ लोग मंगलवार दोपहर बिजली के बिना थे।

बिजली विभाग के प्रवक्ता शमीम हसन ने कहा कि राजधानी ढाका और अन्य बड़े शहरों में सभी पावर प्लांट ठप हो गए और बिजली काटनी पड़ी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि खराबी कहां और क्यों हुई और सिस्टम को बहाल करने में घंटों लग सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News