ईयू से अलग होने की कीमत को लेकर कोई दबाव स्वीकार्य नहीं: ब्रिटेन

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 02:27 PM (IST)

टोक्यो: ब्रिटेन ने कहा है कि यूरोपीय संघ(ईयू)से अलग होने की कीमत को चुकाने को लेकर वह किसी तरह के मोलभाव के झंझट में नहीं पड़ना चाहता है और इसके लिए उस पर किसी तरह का दबाव भी नहीं डाला जा सकता।ब्रिटेन के व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स ने आज यहां यह बात कही। वह प्रधानमंत्री थेरेसा मे के साथ जापान की यात्रा पर हैं। 


फॉक्स ने मीडिया से कहा,ईयू से अलग होने की कीमत को लेकर हमें ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता। मैं समझता हूं कि अब हमें आगे के कदमों पर चर्चा करनी चाहिए और यह सभी के हित में भी है। हम अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को निभाने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की प्रक्रिया से संबंधित मसले पर तीसरे चरण की वार्ता कल समाप्त हुईं। इस दौरान बेल्जियम ने कहा कि ब्रिटेन के ईयू से बाहर जाने के बाद की स्थिति और उसके ईयू के देशों से संबंध के बारे में वार्ता करने से पहले इस संगठन से अलग होने की कीमत एवं अन्य मुद्दों पर और बातचीत किए जाने की जरूरत है। जबकि ब्रिटेन चाहता है कि अब आगे की रणनीति पर बातचीत की जाए। ब्रिटेन ईयू से बाहर होने के ऐवज में कम से कम पैसा चुकाना चाहता है जबकि ईयू के सदस्य देश अच्छी रकम चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News